जेम्स तृतीय

जेम्स ३
स्कॉटलैंड के राजा
शासनावधि3 अगस्त 1460 – 11 जून 1488
राज्याभिषेक10 अगस्त 1460
पूर्ववर्तीजेम्स द्वितीय
उत्तरवर्तीजेम्स ४
जन्म10 जुलाई 1451 या 10 मई 1452
स्टर्लिंग या सेंट एंड्रयू केसल
निधन11 जून 1488 (उम्र 36)
सूची बर्न, स्कॉटलैंड
समाधि
केम्बुकेनेथ एब्बे ,स्टर्लिंग
जीवनसंगीडेनमार्क की मार्गरेट
संतानजेम्स ४
जेम्स ,डक ऑफ़ रोज़
जॉन अर्ल ऑफ़ मार
घरानास्टीवर्ट
पिताजेम्स द्वितीय
मातामेरी ऑफ़ गिल्डर
धर्मकैथोलिक रोमन

जेम्स ३ (जन्म ;10 जुलाई 1451/मई 1452 – निधन 11 जून 1488) स्कॉटलैंड के राजा थे। ये अपने समय में लोकप्रिय नहीं हो पाये थे और न ही कोई प्रभाव डाल पाये थे।

जेम्स ३ के उत्तराधिकारी उनके पुत्र जेम्स ४ थे और उन्होंने काफी लम्बे समय तक शासन किया था। ये रोमन कैथोलिक धर्म के राजा थे।

इन्होंने १४६० से १४८८ तक स्कॉटलैंड पर शासन किया था। इनके पिता जेम्स द्वितीय थे।

सन्दर्भ

  1. The Peerage — James III Archived 2017-07-04 at the वेबैक मशीन. Thepeerage.com. १० मई २०१७
  2. Lynch, Michael (1991). Scotland A New History. 155-56: Pimlico. आई॰ऍस॰बी॰ऍन॰ 0-7126-9893-0.सीएस1 रखरखाव: स्थान (link)